सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा में कोरोना से वर्तमान लहर में आज एक मौत हो गई है। हवालबाग ब्लाक निवासी एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मृतक की उम्र 52 साल थी, जिसे रैफर किया गया था और हल्द्वानी ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पिछले दो दिन कुछ ढीला रहने के बाद आज नये केसों में उछाल आया और 152 नये मरीज दर्ज हुए हैं। उधर बागेश्वर में आज 61 नये केस आए हैं।
अल्मोड़ा: आज जिले के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतक हवालबाग ब्लाक का है। जिले में आज कोरोना संक्रमितों के 152 नये मामले प्रकाश में आए हैं। आज आए नये केसों में से 21 हवालबाग क्षेत्र, 07 भैसियाछाना, 13 ताकुला, 20 ताड़ीखेत, 12 लमगड़ा, 28 द्वाराहाट, 14 धौलादेवी, 08 चौखुटिया, 06 सल्ट, 17 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 04 रानीखेत के हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 749 हो गई है।
बागेश्वर में 61 केस
बागेश्वर: जिले में आज कोरोना संक्रमितों के 61 नये केस आए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 580 सैंपल भेजे गये हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 533 मरीजों में से 14 संक्रमित मरीज का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है, जबकि 519 मरीज घर में आईसोलशन पर हैं। अब तक जिले में कुल 56 कोरोना संक्रमितों व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 85 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।