✒️ शिक्षक संगठन में उबाल, कार्रवाई की मांग
Deadly attack on teacher with sharp weapon
शिक्षक पर हमला : सीएनई डेस्क। यहां विकासखंड लोहाघाट अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दशलेख में कार्यरत शिक्षक पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब वह अपने कमरे को लौट रहे थे। शिक्षक को अस्पताल भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय दशलेख लोहाघाट में नेपाल सीमा से लगा है। शिक्षक दिनेश सिंह रावत यहां अध्यापन करते हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक गत रात्रि (मंगलवार) को अपने कमरे की ओर जा रहे थे।
इस बीच अचानक रौंशाल क्षेत्र का एक युवक वहां धमक गया। उसने बिना किसी पूर्व चेतावनी उन पर लोहे के पंच (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। दिनेश सिंह रावत ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। फिर उन्होंने पंचेश्वर कोतवाली को सूचना दी।
इसके बाद तमाम लोग मौके पर एकत्रित हो गए। शिक्षक को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां फिल्हाल उनका उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
इधर शिक्षक रावत ने आरोप लगाया है कि हमलावर ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। शिक्षक ने यह भी कहा कि आक्रमण करने वाले युवक ने उनकी सोने की चेन और बीस हजार रुपये भी लूट लिए हैं। आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उन्हें डराने का प्रयास हुआ था। उनकी कार के शीशों को भी खोलकर फेंका गया है।
शिक्षक ने मामले की शिकायत पंचेश्वर कोतवाली में की है। इधर इस घटना से तमाम शिक्षकां में तीव्र रोष है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने कड़ा रोष जाहिर किया। पुलिस से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षक पर हमला हुआ, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इधर पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत के अनुसार तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस फोन पर मिली सूचना के आधार पर ही मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा।