AlmoraNainitalUttarakhand
अल्मोड़ा में तैनात शिक्षक का शव रामनगर रोडवेज परिसर में मिला
रामनगर समाचार | रामनगर रोडवेज परिसर में शुक्रवार देर रात एक शिक्षक का शव मिला। पुलिस के अनुसार ग्राम मझरा पीरुमदारा निवासी वीरेंद्र कुमार, अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे।
जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।