HomeCrimeकिच्छा ब्रेकिंग : हल्द्वानी मार्ग पर पेड़ से लटका मिला रुद्रपुर के...

किच्छा ब्रेकिंग : हल्द्वानी मार्ग पर पेड़ से लटका मिला रुद्रपुर के युवक का शव

किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर तीसरे मील क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नगर के तीसरे मिल क्षेत्र में जामुन के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटकता देखा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक का शव गमछे के फंदे से लटका मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान ग्राम चन्युरा, थाना निगोही, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है।

मोबाइल के आधार पर जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक अरुण कुमार वर्तमान में ट्रांजिट कैंप, वार्ड 3, रुद्रपुर में रह रहा था और किसी प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। अरुण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है तथा मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments