Haldwani Breaking : लामाचौड़ क्षेत्र में मिला मादा गुलदार के शावक का शव, हड़कंप
हल्द्वानी। यहां लामाचौड़ क्षेत्र में मादा गुलदार के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है विभाग मामले की जांच कर रहा है।
जानकारी के अनुसार लामाचौड़ क्षेत्र कुरिया गांव के एक खेत में मादा गुलदार का शावक मिला, मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों गुलदार अपने शावकों के साथ गन्ने और मक्के के खेतों में देखी गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ऐसे में मादा गुलदार के शावक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
आ गई बच्चों के लिए DNA पर आधारित कोरोना वैक्सीन, जायडस कैडिला के टीके को DCGI की मंजूरी
नैनीताल : वीरभट्टी पुल के पास भारी भूस्खलन, केमू बस से यात्रियों ने भाग कर बचाई जान, देखें वीडियो