सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में विभिन्न थाना पुलिस द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी द्वारा गश्त के दौरान हरीश राम आर्या पुत्र प्रताप राम आर्या निवासी द्याराखोली दन्या को दन्या कस्बे में शराब के नशे में उत्पात मचाने पाया। जिस पर उसे उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। इसके अलावा कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 04, सोमेश्वर 03, लमगड़ा 06 सहित कुल 13 व्यक्तियों के विरूद्ध लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर कार्यवाही करते हुए 3250 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।