Bageshwar News: सेवानिवृत्ति पर दो पुलिस कार्मिकों को विदाई दी, प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर किया सम्मान, कार्यों की प्रशंसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज पुलिस लाइन में बागेश्वर में विदाई समारोह आयोजित कर एच्छिक सेवानिवृत्ति पर हेड कांस्टेबिल दीवान सिंह तथा अधिवर्षता सेवानिवृत्ति पर आरक्षी जीवन चन्द्र पाण्डे को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित विदाई कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा उनके सपरिवार स्वस्थ रहने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर आरक्षी जीवन चन्द्र पाण्डे ने अपने अनुभवों को साझा किया। सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबिल दीवान सिंह एवं आरक्षी जीवन चन्द्र पाण्डे को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार आर्या व प्रतिसार निरीक्षक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बिपिन चन्द्र पंत व शिवराज सिंह राणा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनि सुमन, पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाईन के कई शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।