Almora/Bageshwar: बालक—बालिकाओं ने बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर ऊंचा किया अपने जिले व विद्यालय का नाम, दिनभर परीक्षाफल को लेकर रही उत्सुकता, बेहतर परिणाम से जगह—जगह खुशी का इजहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर/सोमेश्वरआज घोषित उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल में अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद के छात्र—छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर/सोमेश्वर
आज घोषित उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल में अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद के छात्र—छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कई विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दिनभर परीक्षाफल को लेकर शिक्षकों व छात्र—छात्राओं में बेहद उत्सुकता दिखी। बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर जगह—जगह खुशी का इजहार भी हुआ।
विवेकानंद इंका अल्मोड़ा का दबदबा

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में अपने गुरूजनों के साथ सफल बालिकाएं।

उत्तराखंड में आज घोषित 10वीं व 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल में विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के बच्चों ने अपना दबदबा बनाये रखा। विद्यालय का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा और कई बच्चों ने high percentage से सफलता पाई है। विद्यालय से हाईस्कूल में कुल 209 और इंटरमीडिएट में 152 बच्चे पंजीकृत हुए। सभी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में 185 व इंटर में 150 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता पाई है। इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम के अनुसार विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर अनुराम कुमार प्रथम, 95.2 प्रतिशत अंक लेकर दीपक पांडेय द्वितीय, 95 प्रतिशत अंक लेकर जितेंद्र सिजवाली तृतीय रहे जबकि इसी विद्यालय के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल में 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ धीरज फर्त्याल पहले, 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रियांशु नयाल दूसरे व 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ दीवाकर जोशी तीसरे नंबर पर रहे। इनके बाद गौतम बिष्ट ने 96.6 प्रतिशत अंक व रूपक सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बालिका विद्या मंदिर ने कमाया नाम

अच्छा परीक्षाफल पाकर खुशी का इजहार करती विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम की बालिकाएं।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम, अल्मोड़ा की छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ ही जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। विद्यालय में हाईस्कूल में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ जया बिनौली पहले, 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ मीनाक्षी पांडे दूसरे व 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ उमा उप्रेती तीसरे नंबर पर रही। वहीं इंटरमीडिएट में 92.6 प्रतिशत अंक लेकर दीक्षा बिष्ट पहले, 91.8 प्रतिशत अंक लेकर लता बिष्ट दूसरे तथा 90.2 प्रतिशत अंक लेकर दीपा जोशी तीसरे स्थान पर रही।

इनके अलावा कई अन्य छात्राओं ने भी बेहतर परीक्षाफल पाया है। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बेहतर परीक्षाफल पर विद्यालय के आचार्य मुकेश सिंह बनकोटी, दीप चंद्र कांडपाल, प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, यशपाल भट्ट, चंपा रावल, लता तिवारी, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, हिमानी पांडेय, दीप्ती रावत, आँचल, विनिता, कुसुम पांडे, भावना रावत, इंदु बिनवाल, सोनू जोशी आदि ने भी खुशी का इजहार किया है और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मनसारीनाला के बच्चे भी अव्वल

सोमेश्वर: तहसील अंतर्गत राइंका मनसारीनाला चौड़ा का परिणाम शत—प्रतिशत रहा। विद्यालय में 10वीं कक्षा में सभी 54 बच्चे उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 21 प्रथम, 32 द्वितीय तथा 01 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं का में शामिल सभी 49 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 32 प्रथम, 16 द्वितीय तथा 01 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय में कक्षा—10 में संजना आर्य ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टाप किया जबकि बबीता आर्य विद्यालय में दूसरे व विक्की सिंह सेन तीसरे नंबर पर रहे। 12वीं में ललिता रावल ने 81.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉप किया जबकि शांति नेगी विद्यालय में दूसरे व राहुल सिंह जलाल तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीसी आर्य समेत सभी शिक्षकों ने बेहतर परीक्षाफल पर खुशी जताते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
बागेश्वर जिले का बेहतर प्रदर्शन

बागेश्वर: कोरोनकाल में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जिले में बेहतर रहा है। जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5 व हाईस्कूल में 17 परीक्षार्थी ही फेल हुए हैं। यहां हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 99.65 प्रतिशत तथा इंटर का परीक्षाफल 99.88 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में शामिल 4801 बच्चों में से 4784 और इंटरमीडिएट 4146 में से 4143 बच्चे उत्तीर्ण हुए। शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे में खुशी थी। इंटर उत्तीर्ण बच्चे कैरियर संवारने की तैयारी की चर्चा करते दिखे। हाईस्कूल व इंटर में अनुत्तीर्ण कुल 22 परीक्षार्थियों में से 8 छात्राएं व 14 छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *