Bageshwar News: साइबर ठगों ने लगा दी थी 16 हजार की चपत, साइबर सेल के प्रयासों से वापस आई रकम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसाइबर क्राइम सैल ने साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति को उसके बैंक खाते में 16 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है।…

उत्तराखंड में साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद



सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
साइबर क्राइम सैल ने साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति को उसके बैंक खाते में 16 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है। ठगी के शिकार व्यक्ति ने राहत की सांस ली है और पुलिस के कार्य की सराहना की है।

जीतनगर, मंडलसेरा निवासी मोहन सिंह पुत्र स्व. हयात सिंह ने गत छह जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात फोन आया। क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात की। उनके खाते से पैसा कटने और उन्हें वापस खाते में भेजने के लिए एटीएम नंबर मांगा। उन्हें थोड़ी देर में मैसेजे आया और उनके खाते से 16 हजार रुपये की रकम निकाल ली गई। साइबर सैल ने प्रकरण पर कार्रवाई शुरू की। गेटवे, नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार किया और सोमवार को उनके खाते में निकाली गई धनराशि को रिफंड कराया।

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस तमाम माध्यमों से जागरूकता अभियान भी चला रही है। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान, गिरीश बजेली आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *