Breaking: अल्मोड़ा पुलिस ने हरियाणा से दबोचा साइबर ठग

—जिले में तीन लोगों को लगाई थी हजारों की चपत—गिरोह का मुख्य आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार—अभी दो आरोपियों को तलाश रही पुलिससीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएटीएम…

—जिले में तीन लोगों को लगाई थी हजारों की चपत
—गिरोह का मुख्य आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार
—अभी दो आरोपियों को तलाश रही पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से साइबर ठगी कर लोगों को बड़ी चपत लगाने वाले गिरोह का एक और आरोपी पकड़ लिया गया। उसे अल्मोड़ा पुलिस टीम हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित उसके घर से उठा लाई। यह शातिर साइबर ठग महीनों से फरार चल रहा था। इस गिरोह ने अल्मोड़ा जिले में तीन लोगों के खाते से हजारों की रकम उड़ा ली थी। इसका मुख्य आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है, जो जेल में निरुद्ध है। अभी दो फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश है। ये चारों आरोपी हरियाणा निवासी हैं।

दरअसल, मामला माह अक्टूबर व नवंबर, 2021 का है। जब द्वाराहाट व चौखुटिया क्षेत्र के तीन खाताधारकों के खाते से साइबर ठगों ने अलग—अलग तिथियों में कुल 89,242 रुपये उड़ा लिये। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पता चला कि चार साइबर ठगों ने इस ठगी को अंजाम दिया। इसमें मुख्य आरोपी अशोक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम घडवाल, थाना बरोदा, जिला सोनीपत—हरियाणा निकला। जिसने अपने तीन साथियों रवि कुमार पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम घडवाल, तहसील गोहना, थाना बरोदा, जिला सोनीपत—हरियाणा, रिंकू पुत्र सतपाल निवासी उगालन, थाना बांस, जिला हिसार—हरियाणा तथा संदीप पुत्र नफे सिंह निवासी ग्राम देलही सुल्तानपुरी, जिला जिंद—हरियाणा के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया। इन्होंने 13 अक्टूबर 2021 को द्वाराहाट में खाताधारक गीता वर्मा पत्नी प्यारे लाल वर्मा, निवासी ग्राम शीतलापुष्कर द्वाराहाट के पंजाब नेशनल बैंक की द्वाराहाट शाखा के खाते से कुल 19,046 रुपये तथा चौखुटिया में 31 अक्टूबर 2021 को खाताधारक महेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह कैड़ा निवासी ग्राम गनाई, थाना चौखुटिया के बैंक ऑफ बड़ौदा की चौखुटिया शाखा के खाते से कुल 40,118 रुपये निकाले तथा इसके बाद 02 ​नवंबर 2021 को खाताधारक दीपा देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी ग्राम जमणिया, पो. रामपुर, तहसील चौखुटिया के स्टेट बैंक की रामपुर चौखुटिया शाखा के खाते से कुल 30,078 रुपये ATM क्लोनिंग के माध्यम से बेईमानी एवं धोखाधड़ी से निकाल लिये थे। इन आरोपियों के खिलाफ थाना द्वाराहाट में एक तथा थाना चौखुटिया में दो मुकदमे धारा 420/467/468/471 भादवि व 66/66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज हैं।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में डीसीआरबी अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस पुलिस टीम ने फरार आरोपी रवि कुमार (28 वर्ष) पुत्र कृष्ण निवासी, ग्राम घडवाल, थाना बरोदा, जिला सोनीपत—हरियाणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम इस आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई है। मामले की विवेचना साइबर सेल प्रभारी अजय लाल साह द्वारा की जा रही है। द्वाराहाट थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ATM क्लोनिंग एवं बैंक धोखाधड़ी के शातिर अपराधी हैं। जो ATM क्लोनिंग के माध्यम से फर्जी ATM तैयार कर धोखाधड़ी को अंजाम देकर लोगों को चपत लगाते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी अशोक कुमार को थाना चौखुटिया की पुलिस 02 नवंबर 2021 को गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में जिला कारागार अल्मोड़ा में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध है। अब गिरोह के दूसरे आरोपी रवि कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट की अदालत में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया है। अभी दो अन्य आरोपी संदीप एवं रिंकू फरार चल रहे हैं,​ जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम डीसीआरबी के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, बलराम व दया प्रकाश धौनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *