बागेश्वर। यहां के एक सेवा निवृत्त सेना के सूबेदार को साइबर ठगों ने आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। अब पीड़ित रिटायर्ड सूबेदार अपनी शिकायत लेकर बागेश्वर थाने में पहुंचे हैं।
पुलिस को दी गई तहरीर में सेना के रिटायर्ड सूबेदार मधन सिंह अंगड़िया ने बताा है कि वे तहसील रोड बागेश्वर के मंजियाखेत में वर्ष 2003 से रह रहे हैं। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। उन्होंने कहा है कि लाक डाउन के कारण वे पिछले कई महिनों से अपवना बैंक खाता चेक नहीं कर सके। 6 सितंबर को उन्होंने खाता चेक किया तो पता चला उनके खाते से अवैध ढंग से आठ लाख रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करके ठग के खिलाफ कार्रावाई करने की मांग की है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : साइबर ठगों ने सेना के रिटायर्ड सूबेदार को लगाया आठ लाख का चूना
बागेश्वर। यहां के एक सेवा निवृत्त सेना के सूबेदार को साइबर ठगों ने आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। अब पीड़ित रिटायर्ड सूबेदार अपनी…