खेत की तारबाड़ में छोड़े गए करंट की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

✒️ कई घंटे तारबाड़ में लटका रहा शव, अपनी गाय को ढूंढने को निकला था युवक सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए…

घटनास्थल पर मौजूद तहसीलदार, ऊर्जा निगम के अधिकारी व राजस्व टीम

✒️ कई घंटे तारबाड़ में लटका रहा शव, अपनी गाय को ढूंढने को निकला था युवक

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए खेत में लगाई गई तारबाड़ में छोड़े गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कई घंटों तक युवक का शव तारबाड़ में फंसा रहा। तड़के करीब 03 बजे तारबाड़ काट कर युवक का शव वहां से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं तारबाड़ में अवैध रूप से करंट छोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल में एक खेत में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा युवक अर्जुन सिंह् 28 वर्ष पुत्र दिलीप सिंह बिष्ट निवासी गैरखाल देर शाम तक घर नहीं पहुंची अपनी गाय को ढूंढने गया था। जब वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। युवक रात करीब 09 बजे घर से निकला था।

इस बीच ग्रामीणों को युवक घर से करीब 100 मीटर खेत में लगाये गये तार में लटका मिला। आनन-फानन में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों कों फोन पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्र पावर कट लिया गया। युवक अर्जुन सिंह की तब तक मौत हो चुकी थी।

राजस्व और उर्जा निगम टीमें भी मौके पर पहुंची। उन्होनें अवैध तार के चपेट में आये युवक का शव निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कौश्याकटौली तहसीलदार मनीषा बिष्ट और ऊर्जा निगम के जेई हेमचंद्र कपिल मौके पर पहुंचे। इधर प्रशासन का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी। खेत में करंट अवैध रूप से छोड़ा गया था। इधर ऊर्जा निगम भवाली के एसडीओ मनोज तिवारी ने कहा कि यदि किसी ने भी अवैध रूप से तारबाड़ में करंट छोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे युवकों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, 02 गंभीर, हल्द्वानी रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *