सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कारोना के मामलों में आ रही कमी के बावजूद प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने जा रही है। यह बात तय हो चुकी है कि सरकार किसी किस्म का कोई रिस्क अभी भी नही लेना चाहती है। आज रविवार को देर शाम तक कर्फ्यू को लेकर एसओपी जारी होने की उम्मीद है। शासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब बाजार खुलने की समय सीमा दो घंटे आगे बढ़ायी जायेगी। यानी बाजार अब 7 बजे तक खुलेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू की नई एसओपी रविवार को जारी होगी। उन्होंने बाजारों को शाम 07 बजे तक खोलने के संकेत दिए हैं। ज्ञात रहे कि अभी प्रदेश में बाजार सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक खुल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीकेंड पर शनिवार व रविवार को पिकनिट स्पाट, पर्यटक स्थल, मनोरंजक पार्क भी खोले जा सकते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
ज्ञात रहे कि महानगरों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं, लेकिन मनोरंजन पार्क व अधिकांश पिकनिक स्पाट बंद होने के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है। वहीं मसूरी, नैनीताल आदि के व्यापारियों का कहना है कि उनका व्यापार मुख्य रूप से पर्यटकों पर ही निर्भर है। यदि पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट नही खोले गये तो वह यहां नही आयेंगे।
90 से अधिक देशों में फैला डेल्टा कोविड वेरिएंट, इस देश में घर के अंदर भी मास्क पहनने का जनादेश लागू
अतएव उनकी ओर से लगातार सरकार से इन्हें खोलने की मांग की जा रही है। उधर, एनटीसीए भी राज्य के सभी राष्ट्रीय पार्क और जू खोलने की अनुमति दे चुका है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए अब जू भी खोला जा सकता है। हालांकि अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन में कोई एक जांच रिपोर्ट दिखानी अभी भी अनिवार्य रहेगी। स्कूल खोलने को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है, लेकिन माना जा रहा है कि तत्काल बच्चों को आने की अनुमति सरकार नही देगी। पहले चरण में शिक्षक व स्टॉफ को तथा दूसरे चरण में विद्यार्थियों को आने की इजाजत दी जा सकती है।
अन्य खबरें
अनलॉक 5 में पहुंची दिल्ली : शादियों में शामिल होंगे 50 लोग, जिम और योग संस्थान भी खुलेंगे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती