HomeBreaking NewsGood News : क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के 'ब्रांड एम्बेसडर'

Good News : क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर’

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड राज्य का “ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं !

हरिद्वार के रहने वाले हैं ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं, वह हरिद्वार जिले के रुड़की में पले बड़े हैं। वह क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली आ गए थे। यहीं पर घरेलू स्तर की क्रिकेट खेलने लगे। बेहतरीन पदर्शन के बदौलत उनको अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली और राहुल द्रविड़ के रूप में नया कोच। इस टूर्नामेंट में पंत ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया और रातों-रात सुर्खियों में आ गए। अंडर-19 विश्व कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक अलग पहचान बना लिया।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments