Breaking NewsCovid-19Crime
अमानवीय: कोरोना से मरे दो लोगों के शव जेसीबी से ले गए शमशानघाट, दो अधिकारी निलंबित
श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोगों की मौत के बाद उनके शव को जेसीबी मशीन से शवदाह गृह तक पहुंचाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देख सरकार हरकत में आई और सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस पर दुख और नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, न केवल यह निंदनीय है बल्कि अमानवीय और प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है”। ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं। सीएम के आदेश के बाद संबंधित नगर पालिका प्रमुख और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।