HomeUttarakhandBageshwarअजब-गजब बागेश्वर: गाय चढ़ गई मंदिर की पहली मंजिल पर, जा फंसी...

अजब-गजब बागेश्वर: गाय चढ़ गई मंदिर की पहली मंजिल पर, जा फंसी डेढ फीट चौड़ छज्जे पर फिर क्या हुआ पढ़ें

बागेश्वर। फोटो देखकर आप भी हैरान होंगे कि यह कैसे संभव हुआ। लेकिन हम आपको बता दें कि यह फोटो पूरी तरह से ओरीजनल है और यह सब संभव हुआ है बागेश्वर के आरे बाइपास पर स्थित भगवती मंदिर में। गा पूरी तरह से सुरक्षित नीचे उतार ली गई है और उसके मालिक के सुपुर्द भी कर दी गई है। लेकिन उसे नीचे उतारने में दमकल विभाग को पसीने अवश्य छूअ गए। आज सुबह फायर सर्विस बागेश्वर सूचना मिली कि एक गाय एक मंदिर की पहली मंजिल के छज्जे में पहुंच गई है।

सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्हें बताया गया कि जंगल में चरने के लिए आई एक गाय मंदिर की सीढ़ियां चढ़ कर पहली मंजिल में पहुंची जहां से दरवाजा खुला होने के कारण वह छज्जे पर आ गई। छज्जा डेढ फीट चौड़ा था इसलिए गाय वहां से मुड़ भी नहीं सकती थी। कुछ ही देर में आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर आ गई।

अब दोनों टीमों के सामने समस्या यह थी कि उनकी गतिविधियों को देख यदि गाय डर गई तो वह नीचे आ गिरेगी इसलिए पूरी सावधानी के साथ टीमों ने गाय के शरीर को बांध कर लिफ्ट किया और धीरे-धीरे नीचे उतारा। तत्पश्चात जिला पशु चिकित्सक बागेश्वर ने गाय का उपचार किया। फायर टीम, आपदा प्रबंधन टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगोंने प्रशंसा की है।

छात्रवृत्ति घोटाले में एक और गया जेल, छात्रों को मिली लाखों की स्कालरशिप वापस संस्थान के खाते में की थी ट्रांसफर

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments