बागेश्वर ब्रेकिंग : भारी बारिश में आपदा की भेंट चढ़ा मकान, पेयजल योजना ठप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बुधवार की रात हुई बारिश में काफी नुकसान हुआ है। जहां एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं तीन सड़कों पर मलबा आने से वह बंद पड़ी हैं। उधर जखेड़ पेयजल योजना ठप है, जिससे दस हजार से अधिक जनसंख्या पीने के पानी को तरस गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन रात अतिवृष्टि से बनलेख निवासी चंद्र राम पुत्र गोपाल राम का मकान आपदा की भेंट चढ़ गया है। उनके परिवार ने अन्यत्र शरण ली है। वहीं, आंवलीगाड़ निवासी दिनेश चंद्र पुत्र हरीश चंद्र के मकान का आंगन ध्वस्त हो गया है। उनके मकान को भी खतरा बना हुआ है। जखेड़ पेयजल योजना अभी दुरस्त नहीं हो सकी है। जिसके कारण गुरुवार को भी दांगण, स्टेशन रोड, कठायतबाड़ा, अड़ौली आदि स्थानों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंन वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
उधर, ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। बागेश्वर-गिरेछीना, डंगोली-सैलानी व ओखल्सों-बिजौरीझाल आदि मोटर मार्ग बंद हैं। कभड़भ्योल के पास चट्टान से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे एनएच बागेश्वर-कपकोट-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर चलने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिक्षा सुयाल ने बताया कि लोडर मशीनों से सड़कें खोली जा रही हैं। जखेड़ा पेयजल योजना की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।