AlmoraBreaking NewsUttarakhand
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : covid curfew के उल्लंघन पर सख्त हुई पुलिस, स्कूटी सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने covid curfew का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। रोजाना चालानी कार्रवाई के अतिरिक्त अब वाहन सीज भी किये जा रहे हैं।
आज बुधवार को पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन द्वारा चैकिंग के दौरान यहां शिखर तिराहे के पास वाहन चालक राज पुत्र अनुपशेखर निवासी खोल्टा, अल्मोड़ा को बिना लाईसेंस, बिना कागजात एवं कोविड कर्फ़्यू का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
जिस पर उनकी स्कूटी संख्या UK04 AA 4434 को मौके पर सीज कर पुलस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संदिग्ध मौतों को भी कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों में शामिल करें, इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप