हद है : ऑनलाइन लॉटरी और टीशर्ट जैसे प्रोडक्ट्स तक में बगैर अनुमति अमिताभ की फोटो-आवाज का इस्तेमाल
कई ऑनलाइन पोर्टलों ने अमिताभ के नाम से बनाई है डोमेन आईडी
CNE DESK
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बॉलीवुड के सुपर स्टॉर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा दायर एक याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए बिग बी के नाम, फोटो, आवाज़ और अन्य प्रतीकों के बगैर अनुमति इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए बड़े पैमाने पर अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों के उल्लंघन पर सख्त रूख अख्तियार किया है। जस्टिस नवीन चावला ने आदेश दिया है कि अथॉरिटी और टेलीकॉम विभाग तुरंत एक्टर की तस्वीर, नाम और पर्सनैलिटी (picture, name and personality) को हटाएं।
हाईकोर्ट ने कहा कि अब भविष्य में बिना अमिताभ बच्चन की इजाजत के उनकी तस्वीरों, आवाज़ और अन्य व्यक्तिगत प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। न्यायालय ने अपने आदेश में देश में काम कर रहे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि अदालत में सुनवाई के दौरान बच्चन की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे (Harish Salve) ने पैरवी की।
अमिताभ के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट के पर्सनैलिटी राइट्स खराब किए जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल उनकी इजाजत के बिना नहीं होने पाये। व्यावसायिक लाभ के लिए कुछ कंपनियां अमिताभ की छवि भुनाने का प्रयास कर रही हैं। इस पर लगाम लगनी चाहिए। वकील ने कहा कि हालत यह है कि ऑनलाइन लॉटरी और टीशर्ट जैसे प्रोडक्ट्स में भी बिना अनुमति के उनके क्लाइंट की फोटो और आवाज का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। हद तो यह है कि काफी संख्या में वेबसाइट्स के डोमेन तक अमिताभ बच्चन के नाम पर रजिस्टर किए जा रहे हैं।
इसलिए न्यायालय की शरण में गए अमिताभ बच्चन
अमिताभ का कहना है कि कुछ कंपनियां लंबे समय से उनकी छवि का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर अमिताभ के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी लॉट्री विज्ञापन तक चलाया जा रहा है, जिसके बैनर पर अभिनेता की फोटो लगाई गई है। वहीं, पोस्टर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का लोगो भी लगाया गया है।
मामले की सुनवाई में यह बोले जस्टिस नवीन
“Amitabh Bachchan is a well-known personality. His voice and his name are used in various advertisements. But now no one can use his celebrity status to promote their products and services without Amitabh’s permission or authorization.”
केबीसी (KBC) का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। यह फेमस शो साल 2000 में शुरू हुआ था। अमिताभ बच्चन केबीसी के कुल 12 सीजन होस्ट किए हैं और अब संख्या के हिसाब से 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। उनके सभी शो बेहद सफल रहे हैं। हालांकि बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये।