SSP Almora द्वारा ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग, 04 पारिवारिक विवादों को निपटाया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग करके यहां महिला थाने में 04 पारिवारिक वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में महिलाओं के उत्पीड़न, पारिवारिक समस्याओं के निराकरण एवं निदान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एक महिला ऐच्छिक ब्यूरों का गठन किया गया है। गत दिवस महिला थाना अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग आहूत की गई, जिसमें ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, प्रो. इला साह (समाजशास्त्री), प्रो. विजयरानी ढौडियाल (शिक्षाविद्) तथा महिला थानाध्यक्ष उनि श्वेता नेगी की उपस्थिति में पारिवारिक विवादों से संबंधित 04 प्रकरणों का सफल निस्तारण किया गया।