बागेश्वर ब्रेकिंग : सरयू नदी में मिला क्षत विक्षत शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी राजस्व पुलिस

बागेश्वर। राजस्व पुलिस ने साताप्यारा गांव के पास सरयू नदी से एक शव बरामद किया है। शव सड़ गल चुका है। असलिए फिलहाल उसकी शिनाख्त…

जंगल की आग की चपेट में आए 04 श्रमिक, एक की मौत

बागेश्वर। राजस्व पुलिस ने साताप्यारा गांव के पास सरयू नदी से एक शव बरामद किया है। शव सड़ गल चुका है। असलिए फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हम आपको बता दें कि पिछले दस दिन के भीतर बिलौना और कपकोट से दो लोग नदी में बह गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मिला शव इन्हीं में से किसी एक व्क्ति का हो सकता है।
स्मरण रहे कि 16 जुलाई हरेला पर्व के दिन बिलौना निवासी 16 वर्षीय किशोर रोहित कुमार व उसके दोस्त पगना के पास सरयू में मिलने वाले एक खड्ड में स्नान कर रहे थे। अचानक एक दोस्त बह कर सरयू में चला गया। उसे बचाने के लिए रोहित ने नदी में छलांग लगा दी थी। रोहित का शव को नदी से किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन रोहित नहीं बच सका। दो दिन तक नदी में उसकी तलाश करने के बाद पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये थे। दूसरी ओर कपकोट के जाजर से 23 जुलाई को नेपाली मूल का युवक भीम बहादुर भी नदी में बह गया था। सोमवार को राजस्व उप निरीक्षक तारा दत्त पाठक को साताप्यारा गांव के पास नदी में एक शव दिखने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने फायर सर्विस व तहसील प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, नायब तहसीलदार भूपाल मटियानी, राजस्व निरीक्षक सुरेश राठौर आदि मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग और फायर की टीम ने मिलकर शव को बाहर निकाला। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि शव पहचानने लायक हालत में नहीं है। जिससे उसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर नायब तहसीलदार मटियानी ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा जा रहा है। नदी में बहे दोनों युवकों के परिजनों को बुलाया जाएगा। शिनाख्त होने पर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *