Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कोरोना ने अब तक के अपने सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। आज यहां कुल 89 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। 48 केस तो अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के हैं। नगर के तमाम मोहल्लो अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज 11 ताड़ीखेत ब्लॉक, 5 लमगड़ा, 5 भैंसियाछाना, 6 धौलादेवी, 5 चैखुटिया, स्याल्दे 2, द्वाराहाट 4, भिकियासैंण 2, सल्ट 1, के अलावा 48 अल्मोड़ा लोकल के हैं। यहां दुगालखोला, करबला, तल्ला जोशी खोला, पाण्डे खोला, लक्ष्मेश्वर, चीनखान, खत्याड़ी, कैंट, स्यालीधार, डोभा, विवेकानन्द पूरी, जीबी पंत संस्थान, रानीधारा, तल्ला खोल्टा आदि मोहल्लों से लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। कुल केस अब तक 3897 हो चुके हैं। एक्टिव केस अल्मोड़ा में अब 296 हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही