रामनगर : राज्य स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

रामनगर। 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य…

रामनगर। 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष अग्रवाल, निर्मला रावत, राकेश नैनवाल, मंडी परिषद चेयरमैन मानसिंह अधिकारी, नगरमण्डल अध्यक्ष भावना भट्ट जिला, मालधन मण्डल महामंत्री कृष्ण चन्द्र बोकाड़िया, पंचायत सदस्य किशोरी लाल, नरेंद्र चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मण्डल अध्यक्ष बीरेन्द्र रावत ने सभी आंगतुकों व कोरोना योद्धा का स्वागत किया। इस अवसर पर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब 21वाँ उत्तराखंड राज्य स्थापना बनारहे हम सब आज के दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है

जिन्होंने राज्य आंदोलन में अपनी शदाहत दी उन्हें भी शुभकामनाएं देते है जिन्होंने राज्य आंदोलन में प्रतिभाग किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज के अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी को भी हम उत्तराखंड वासी याद करते है जिन्होंने हमे उत्तराखंड राज्य प्रदान किया आज हमारी केंद्र व राज्य की सरकार उत्तराखंड देव भूमि के चहुमुखी विकास के लिये दिन रात लगी हुई है हमारे विकास कार्यो को जनता सरारहि है। आज जिस तरह से देश की जनता ने भारत के प्रधानमंत्री के आवाह्न पर एक सूत्र में बंधकर कोरोना महामारी से लड़ने का सकल्प लिया निश्चित तौर पर हम इस सकल्प के बल पर इस महामारी से लड़ने में बहुत हद तक कामयाब रहे यद्यपि कुछ लोग इस महामारी के शिकार हो गए उन्हें हम श्रद्धाजलि अर्पित करते है। आज रामनगर विधानसभा के विधायक ने कोरोना काल में जनसामान्य की जो सेवा करने वालो को सम्मानित करने का निर्णय स्थापना दिवस के अवसर पर लिया निश्चित तौर पर में विधायक को धन्यवाद देता हूं। हमारी सरकारी व गैर सरकारी सस्थाओ में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं ने अपने वन की परवाह किये बिना जन सेवा की है में आप सभी कोरोना योद्धाओं को भारतीय जनता पार्टी व सरकार की ओर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करता हुं।

इस अवसर पर रामनगर विधायक ने कहा कि हम सब राज्य स्थापना दिवस पर यह उपस्थित है इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद राज्य आंदोलन कारियो को श्रद्धांजलि अर्पित करता हुं। आप सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करता हुं। हमारे कोरोना योद्धाओं ने जिस टीम भावना से जन सामान्य की सेवा की है उसकी क्षेत्र की जनता भी सराहना कर रही है उपजिलाधिकारी के सफल मार्गदर्शन में आप सभी अपनी सेवाएं दी वही स्वयं सेवी सस्थाओं ने व समाज के लोगो ने अपने अपने स्तर से मदद की वह सराहनीय है हम सब भविष्य में भी इसी प्रकार आम जनता की सेवा करेगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है इस अवसर पर दिनेश महेरा व नवीन करगेती हरीश दफौटी ने कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित किया।

प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थित में प्रदेश अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ला, नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक, नगर पालिका परिषद रामनगर अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, खाद्य पूर्ति अधिकारी रामनगर दीपचंद्र बेलवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे तथा आंगन बाड़ी परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख राशन एशोसिएशन अध्यक्ष महेश भारद्वाज सहित पत्रकार आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आशा वर्कर व सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं तथा पर्यावरण मित्र सहि 155 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, दिनेश महेरा, रुचि गिरी शर्मा, बिजयपाल दिन रावत, मानसिंह रावत, नवीन करगेती, इन्दर रावत हरीश दफौटी, मनोज रावत बलदेव सिंह, पुरन नैनवाल, विवेक शम्भल, सुरेश घुगत्याल सुबोध चमोली, मनमोहन सिंह बिष्ट, रेवती सुंदरियाल, मुकेश रावत, नरेन्द्र रावत, कुलदीप शर्मा, घनश्याम शर्मा, नीम नैनवाल, नीमा मठपाल, अंजना सुंदरियाल, दीप बिष्ट नन्दी देवी, नीतिका पांडेय, सरिता महेरा, शमपि टम्टा, दीप चन्द्र, इन्दर लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्वेता बिष्ट, कविता बिष्ट, कपिल रावत, अजय पाल, चंदन अधिकारी, परमत सिंह, पुरुषोत्तम, शांति विष्टानिया गोबिन्द मनराल, जगदीश चन्द्र लोहनी, पूर्ण सिंह बिष्ट, हरीश मालगुडी, बसंती राणा, अशोक गुप्ता, प्रकाश थापा नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *