अल्मोड़ा : कोरोना वाॅरियर्स हेमा ऐठानी व डॉ. राजेश कुमार सम्मानित

अल्मोड़ा। ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने…

अल्मोड़ा। ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर लगातार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उन्हें प्रतिदिन कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में मीडिया/सोशल मीडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी द्वारा न केवल अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा चलाई जा रही पहल ‘उम्मीद’, जिनके अंतर्गत दवाईयां, किताबें व अन्य पहल राशन आदि जरूरतमन्दों तक पहुंचाना/मेडिकल ई-पास के दायित्वों बखूबी से निर्वहन/अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यों की झलकियों को वीडियो एडिटिंग के माध्यम में लोगों तक पहुंचाने सराहनीय कार्य किया गया। डाॅ. राजेश कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जाखन देवी, अल्मोड़ा द्वारा लाकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को मास्क, साबुन, दस्ताने, सैनीटाईजर एवं राशन का निःशुल्क वितरण किया गया तथा 540 लोगों को व्हाट्सएप एवं स्वयं जानकर डाउनलोड कराये जाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। दोनों का कार्य सराहनीय है। दोनों योद्धाओं को आज कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *