देहरादून। पिछले दिनों से लगातार कम होते जा रहे कोरोना के नए केसों ने कई दिनों बाद आज अपना न्यूनतम स्तर छुआ हैं। आज पूरे प्रदेश में 457 नए मरीज सामने आए। इस प्रकार अब कोरोना का प्रदेश में अब तक संक्रमण का आंकड़ा 47502 तक पहुंच सका है। इसके उल्ट आज ठीक होने वालों की तादाद भी ज्यादा रही। आज 1184 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। अब प्रदेश 10066 एक्टिव केस बचे हैं। आज मौतों के मामले में भी राहत की बात रही। प्रदेश भर में 6 कोरोना संक्रमितों की आज मौत हुई।
आज सबसे ज्यादा 129 मामले हरिद्वार में सामने आए। इसके अलावा देहरादून में 113, उधमसिंह नगर में 76, टिहरी गढ़वाल में 27, उत्तरकाशी में 25, चंपावत में 21, अल्मोड़ा में 19, नैनीताल में 16, पौड़ी में 15, चमोली में सात, रुद्रप्रयाग में 5, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2—2 नए मरीज सामने आए।
आज एम्स में चार, दून मेडिकल कालेज में एक और एसटीएच हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।