हल्द्वानी। महाशिवरात्रि के दिन पड़ोसी के साथ नैनीताल घूमने गई महिला को वापसी में कोल्डड्रिंक में नशीली दवा डालकर बेहोशी के आलम में उससे दुराचार करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया। उसे फिलहाल क्वारेंटाइन किया गया है।
इससे पहले महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह महाशिवरात्रि पर गांव के ही एक युवक के साथ कार से नैनीताल घूमने आई थी। वापसी में युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं युवक कार को लॉक करके चला गया। महिला रात भर कार के अंदर ही बेहोश रही। सुबह बेहोशी टूटी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके मामले की जानकारी दी। तल्लीताल थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी युवक खड़क सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।