देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के बाद अब विधायकों के आसपास कोरोना का घेरा तंग होने लगा है। राजधानी देहरादून की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली पर कोरोना की पुष्टि होने के बाद पौड़ी के विधायक मुकेश कोली के गनर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विनोद चमोली ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने उनके सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की है। इसी के साथ पौड़ी के विधायक मुकेश कोली के गनर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने भी अपने फेसबुक पेज पर यह बात जाहिर की है।
