सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में मिलाकर 174 नये कोरोना संक्रमित केस प्रकाश में आए हैं। दोनों जिलों में अब एक्टिव केस बढ़कर 753 हो गए हैं। जो चिंताजनक है।
अल्मोड़ा: जिले में आज कोरोना संक्रमितों के 70 नये केस सामने आए। इनमें 30 केस हवालबाग, 02 ताकुला, 05 धौलादेवी, 01 लमगड़ा 07 चौखुटिया, 09 सल्ट, 01 भिकियासैन, 08 ताड़ीखेत एवं 08 ताड़ीखेत के हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 516 हो गई है।
बागेश्वर में कोरोना की छलांग
बागेश्वर: जिले में आज कोरोना ने अचानक छलांग लगा दी। आज यहां कुल 104 नये कोरोना पॉजिटिव प्रकाश में आए हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 237 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से 886 सैंपल भेजे गये हैं। आज 33 मरीज डिस्चार्ज किये गए।