किच्छा : उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर लोगों की कोरोना जांच शुरू, लिए जा रहे 1050 रुपए

किच्छा। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों की प्रशासन द्वारा कोरोना की जांच शुरू कर दी गई। उधम सिंह नगर के बरेली…




किच्छा। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों की प्रशासन द्वारा कोरोना की जांच शुरू कर दी गई। उधम सिंह नगर के बरेली मार्ग स्थित थाना पुलभट्टा अंतर्गत बॉर्डर पर चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों की कोरोना की जांच शुरू करते हुए तमाम लोगों का सैंपल लेते हुए कोरोना जांच की गई। यूपी-उत्तराखंड सीमा पर पैन काइंड लैब द्वारा बॉर्डर पर पूर्व में बिना जांच करवाये उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

राज्य सरकार तथा प्रशासन द्वारा उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद उत्तराखंड की सीमा पर प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश जारी करने के बाद प्रदेश की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच कर रही है। उत्तराखंड के बरेली मार्ग स्थित बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे तक 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गयी।

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जांच करने वाले लोगों से प्रति व्यक्ति 1050 रुपए का जांच शुल्क वसूला जा रहा है। उत्तराखंड के पुलभट्टा थाना अंतर्गत बॉर्डर पर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टैस्ट करने के आदेश दिए जाने के बाद भी कोरोना टैस्ट की व्यवस्था नहीं बन पाई थी, जिसके चलते बॉर्डर पर जारी पास के माध्यम से लोगों द्वारा आवाजाही की जा रही थी। बॉर्डर पर टैस्ट की सुविधा न होने के कारण तमाम लोगों को वापस लौटना पड़ रहा था।

शनिवार सुबह से पुलभट्टा बॉर्डर पर पैन काइंड लैब के माध्यम से जांच शुरू कर दी गयी। लैब प्रभारी तरुण शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 4 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गए तथा जांच के बाद सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। फिलहाल बॉर्डर पर कोरोना की जांच शुरू होने के बाद तमाम लोगों ने राहत की सांस ली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *