मोटाहल्दू। लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। एसटीएच चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी ने की बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। पिछले 15 दिन के भीतर लालकुआं क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है।
इससे पूर्व लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी की गत दो अगस्त को एवं गत 8 अगस्त को वही की 35 वर्षीय महिला की कोरोना से हो चुकी है मौत। मिल रही जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर दो निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग को 14 अगस्त को कोरोना लक्षणों के चलते चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जांच में उसकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और गुप्तचर विभाग ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज : लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, दो हफ्तों के भीतर क्षेत्र में कोरोना से तीसरी मौत
RELATED ARTICLES