देहरादून। कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 1069 नए मरीज दर्ज किए गए। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43720 हो गई है। आज प्रदेश में कुल 17 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमि तों की मौत का आंकड़ा 529 तक जा पहुंचा है।आज 1016 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। इस प्रकार अब प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 11867 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा 318 मामले में देहरादून में आए। उधमसिंह नगर में 237,हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119 व चमोली में 58 मरीज पाए गएळ। इसके अलावा उत्तरकाशी 53, पौड़ी में 48,टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 22, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 21—21 तथा चंपाव व अल्मोड़ा में 7—7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आज एम्स ऋषिकेश में 8, महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में दो,एसटीएच हल्द्वानी में तीन, मेडिसिटी रुद्रपुर में एक, एचएमबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा।