सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही बहुत भारी पड़ रही है। आज अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट हो गया। यहां कुल 133 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। अब यहां 369 एक्टिव केस हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सीएनई ने इससे पूर्व द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में 55 छात्रों की रिपोर्ट प्रसारित की थी। अतएव यहां मिले कोरोना पाॅजिटिव केसों ने आंकड़े को एकाएक बढ़ा दिया है।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
जानकारी के अनुसार इंजीनियर कॉलेज द्वाराहाट में 55, ताड़ीखेत 8, धौलादेवी 8, ताकुला 9, लमगड़ा 5, द्वाराहाट लोकल 3 तथा स्याल्दे में 3 नए केस कोरोना के आये हैं। वहीं सल्ट में 2, पीलीभीत, उप्र. से यहां आये 3 लोग भी कोरोना पाॅजिटिव मिले। इसके अलावा 37 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिनमे खोल्टा, धारानौला, कोसी, चीनाखान, पुलिस लाइन, कर्नाटक खोला, काकड़ी घाट, द्वारसौं, दुगालखोला, बख, लोअर मॉल रोड आदि स्थानों से है। ज्ञात रहे कि आज से नए आदेश के तहत दोपहर 2 बजे से समस्त बाजार बंद की जा रही है तथा रात्रिकालीन कफ्र्यू भी है। देखना यह है कि सीमित पाबंदियों का भविष्य में क्या असर दिखाई देता है।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश
Bageshwer News: कुमाऊं की काशी में बारिश से लौट आई ठंड