धर्म जागरण समन्वय विभाग के पदाधिकारियों ने नेपाली मजदूरों को बांटें खाद्यान पैकेट, मास्क व नकद धनराशि

अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊँ क्षेत्र) अल्मोडा के पदाधिकारियों के सहयोग से कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) में बचाव हेतू तन, मन, धन से लगातार अपना…

अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊँ क्षेत्र) अल्मोडा के पदाधिकारियों के सहयोग से कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) में बचाव हेतू तन, मन, धन से लगातार अपना योगदान किया जा रहा है। आज अल्मोडा धार की तूनी में दर्जनों नेपाली मजदूरों को राशन पैकेट, नकद रुपये व मास्क वितरण किये गये। संगठन के द्वारा ढाई माह से लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं। अभी तक करीब 3 हजार मास्क, 500 सेनिटाइजर वितरित किये जा चुके हैं तथा कई क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, हाइड्रोसिल का छिड़काव भी किया गया है। श्रमिकों आदि को भोजन पैकेट वितरण भी वितरण किये जा रहे हैं। धर्म जागरण समन्वय विभाग के अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए नकद योगदान जिला आपदा कोष में जमा करवाया। इन जनहित कार्यों में अरविंद चन्द्र जोशी परियोजना विभाग प्रमुख कुमाऊँ क्षेत्र, पंडित कैलाश चन्द्र भट्ट धर्म जागरण सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊँ क्षेत्र, सुनील कुमार प्रचार प्रमुख, दीपक वर्मा जिला सयोजक, प्रोफेसर आराधना शुक्ला जिला संयो​जिका मातृ शक्ति, नगर संयोजक मनोज सिंह पवार, नगर सह-संयोजक गिरिराज साह आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *