
हल्द्वानी| पुलिस को नशे के खिलाफ एक ओर सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने 44 नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को मलिक का बगीचा खण्डर के पास से मो. इमरान पुत्र मो. इकरार निवासी मोहम्मदी मस्जिद के समाने वाली गली वार्ड न. 31 को 20 Avil Pheniramine और 24 Buprenorphine इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ.नि. विरेन्द्र चन्द, कानि. दिलशाद अहमद, कानि. अमनदीप सिंह शामिल थे।