रामनगर न्यूज़ : धनगढ़ी-पनोद नाले पर पुल बनाने का काम शुरू, विधायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने किया शुभारंभ
रामनगर। धनगढ़ी व पनोद नाले पर रविवार को पुल बनाने का काम शुरू हुआ। हाईवे पर काम का शुभारंभ विधायक व नेशनल हाईवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने संयुक्त रुप से किया। नेशनल हाईवे 309 पर धनगढ़ी व पनोद नाला पिछले काफी समय से समस्या का सबब बना हुआ था। ऐसे में इस नाले पर पुल बनाने की मांग स्थानीय नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने की थी। जिसके लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्र लिखे गए। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार नेशनल हाईवे पर यह पुल स्वीकृत हुआ। धनगढ़ी नाले पर बनने वाले पुल की लागत 8:30 करोड़ पनोद नाले पर बनने वाले पुल की लागत करीब 6:30 करोड़ रुपए है। अगली बरसात तक बनकर तैयार होने की संभावना है। उद्घाटन के अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी, विरेन्द्र रावत नरेंद्र शर्मा व मदन जोशी मौजूद रहे।