हिसार। हरियाणा के हिसार में एक शख्स ने अपनी ही मौत की साजिश रच डाली, दरअसल मामला बीमा के 2 करोड़ रूपए हड़पने का था, जिसके चलते शख्स ने अपनी ही मौत की साजिश रची और एक कार में किसी और को जिंदा जलवा दिया। हरियाणा पुलिस ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ से जीवित पकड़ लिया है और उसे हरियाणा लेकर वापस आ रही है।
7 अक्टूबर को हिसार के हांसी शहर से एक सनसनीखेज खबर आई। रिपोर्ट के मुताबिक यहां दो बदमाशों ने एक व्यापारी को कथित रूप से एक कार में जिंदा जला दिया।
पुलिस के मुताबिक कुछ बदमाश बाइक से कार का पीछा कर रहे थे। खतरे का आभास होते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं। इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते बदमाश कथित रूप से कार में आग लगा चुके थे। जब परिवार घटनास्थल पर पहुंचा तो कार और उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से जल चुका था।
इस मामले में जिस व्यापारी की कथित रूप से मौत की बात सामने आई थी, उसका नाम राम मेहर था। इस शख्स की बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है। दावा किया गया कि वो मंगलवार देर रात अपनी कार से कहीं जा रहा था और उनके पास 11 लाख कैश भी था। उस वक्त दावा किया गया कि बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे कार समेत जला दिया।
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका
तब उपलब्ध सूचना के आधार पर हिसार के सदर थाना प्रभारी ने कहा था कि व्यापारी जा रहा था। उस वक्त महजत के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया और कार रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी।
हिसार पुलिस जब इस मामले की जांच करने लगी, तो उन्हें मामले में गड़बड़ी नजर आई। जांच के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब पुलिस ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ में जिंदा पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक व्यापारी के परिवार ने दावा किया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उसके साथ लूटपाट की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस जब क्राइम सीन पर पहुंची तो यहां से साजिश से पर्दा उठता चला गया।
हांसी के एसपी लोकेन्दर सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि उसके नाम पर करोड़ों का इंश्योरेंस था। राम मेहर की मौत के बाद ये रकम उसके परिवार को मिलने वाली थी।
इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि उसका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था कि और उसके ऊपर कुछ कर्ज था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस शख्स की जली हुई लाश कार में मिली थी, वो कौन था।
खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस