Bageshwar: योजना नई और पुरानी योजना से जोड़े कनेक्शन

— रैखोली गांव से उजागर हुआ मामला, विरोध में उतरे ग्रामीणसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयोजना नई ‘हर घर नल, हर घर जल’, लेकिन नये पेयजल कनेक्शन पेयजल…

— रैखोली गांव से उजागर हुआ मामला, विरोध में उतरे ग्रामीण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
योजना नई ‘हर घर नल, हर घर जल’, लेकिन नये पेयजल कनेक्शन पेयजल की पुरानी योजना से दिए जा रहे हैं। वह भी ऐसी योजना से, जिससे पुराने कनेक्शनों में ही पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। ऐसा मामला तहसील के रैखोली गांव से प्रकाश में आया है। जिससे रैखोली के ग्रामीणों को कड़ी आपत्ति है और उन्होंने इस मनमानी से खफा होकर गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठेकेदार की मनमानी बंद नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

दरअसल, मामला तब उजागर हुआ, जब शुक्रवार को रैखोली की ग्राम प्रधान मोनिका रावत के नेतृत्व में ग्रामीण जिला मुख्यालय धमक गए और उन्होंने यहां जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाई। साथ ही सभा कर कहा कि हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत उनके गांव में पानी दिया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी के कारण पुरानी योजना से ही कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। उनका कहना था कि इस पुरानी योजना से पहले ही चल रहे कनेक्शनों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। अब नये कनेक्शन जोड़कर सरकारी धन का दुरपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुरानी योजना से पहले से ही 56 कनेक्शन जुड़े हैं।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कर योजना में नई पेयजल टंकी बनाकर पानी लेने और पानी देने की मांग की है। यह आरोप भी लगाया कि योजना के पाइप भूमिगत करने के बजाय ऊपर से ही रखे जा रहे हैं। जिसके उनमें जल्द टूटफूट होने की आशंका है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर ताा देवी, चम्पा देवी, प्रकाश रावत, गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पूरन सिंह, पूरन सिंह तथा पानी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *