पंतनगर न्यूज : ग्रीन लैंड एयरपोर्ट गनने से कांग्रेसियों के पेट में हो रहा दर्द : शुक्ला
पंतनगर। पंतनगर में पूर्व से स्थापित हवाई अड्डे को इंटरनेशनल ग्रीनलैंड एयरपोर्ट बनने से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है, वे पंतनगर विश्वविद्यालय के लोगों एवं प्रधानमंत्री कार्यालय व एविएशन मंत्रालय व उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को गलत पत्र भिजवा कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा, इंटरनेशनल हवाई अड्डा पंतनगर में ही किच्छा के नजदीक बनेगा।
उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पंतनगर में फसल अनुसंधान केंद्र, फल एवं सब्जी पुष्प अनुसंधान केंद्र, पशुधन अनुसंधान केंद्र, कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र सहित तमाम अनुसंधानो के लिए भूमि आरक्षित है जहां वर्षों से अनुसंधान हो रहे हैं, शेष भूमि पर विश्वविद्यालय केवल खेती करता है अनुसंधान नहीं। यह कह कर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है कि अनुसंधान की भूमि दी गई है जो गलत है।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय का फॉर्म जो पहले पंतनगर विश्वविद्यालय खुद खेती करता था वह भी कई वर्षों से ठेके पर दिया गया है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि जब पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला जजी, (जूडीनशियल मजिस्ट्रेट कार्यालय) तथा सिडकुल के लिए दी गई तब यह विश्वविद्यालय के तथाकथित हितरक्षक कहां सो रहे थे, जब 1 रुपये एकड़ के भाव से टाटा को 1000 एकड़ भूमि दी गई तब केशव पासी और अन्य कांग्रेसियों को विश्वविद्यालय की चिंता नहीं हुई। 7 हजार एकड़ भूमि विभिन्न विभागों एवं सिडकुल को दी गई तब अनुसंधान की चिंता नहीं हुई।
विधायक शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय का हित की चिंता करने वाले केशव पासी व अन्य कांग्रेसी यदि वास्तव में चिंतित हैं तो विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मुहिम चलाएं मैं उनका समर्थन करूंगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय या अनुसंधान जिस भूमि पर भी चल रहे हैं उसकी 1 इंच भूमि किसी को नहीं दी जाएगी, शेष कृषि भूमि जो राज्य सरकार में निहित है उसकी ग्यारह सौ एकड़ भूमि में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र का विकास व विश्वविद्यालय को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।