मोटाहल्दू न्यूज : हल्दूचौड़ में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, सरकार पर लगाए किसानों के शोषण का आरोप
हल्दूचौड़। राज्य के किसानों की दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं
किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत तमाम मूलभूत समस्याओं में सरकार द्वारा बरती जा रही उदासीनता से सरकार को चेताने को लेकर बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान व जन विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों का शोषण कर रही है। इसका उदाहरण किसानों की पिछले वर्ष की गन्ने की फसल का बकाया भुगतान अब तक न किया जाना है उन्होंने कहा कि चीनी मिलों पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है किंतु किसानों की आय दोगुनी करने समेत अच्छे दिनों के लुभावने वादों की बदौलत सत्तासीन हुई प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों को उनकी उपज का तक भुगतान नही कर पा रही है। किसान नेता एन के कपिल ने कहा कि भाजपा सिर्फ हवा हवाई बातें करती है उसे किसानों के समक्ष वर्तमान में आये आर्थिक संकट से कोई सरोकार नहीं है और सरकारी नुमाइंदे केवल जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह करने पर आमादा है।
किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गिरधर बम का कहना था कि किसानों की आय दोगुनी करने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार की सारी योजनाएं हवाहवाई साबित हो रही हैं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद किसानों के हालात अभी भी ढाक के तीन पात वाले ही बने हुए हैं। सरकार द्वारा किसानों के प्रति बरती जा रही उदासीनता का परिणाम यह है कि किसान के लिए वर्तमान में अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा व हेमवती नन्दन दुर्गापाल किरन डालाकोटी उमेश कबडाल पूर्व प्रधान कैलाश दुम्का बी डी खोलिया समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में किसान और गरीब परेशान हैं मंहगाई बेतहाशा बढ़ रही है बिजली की दरें निरन्तर बढ़ रही हैं किंतु सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुयी है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एन के कपिल हरेन्द्र बोरा किरन डालाकोटी संध्या डालाकोटी गिरधर बम हेमवती नन्दन दुर्गापाल उमेश कबडाल पुष्कर दानू नीरज रैकवाल हरीश बीसौती बी डी खोलिया मोहन कुणई डॉ. बालम सिंह बिष्ट राजेन्द्र खनवाल हरीश शर्मा कैलाश दुम्का समेत तमाम नेता व किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कैलाश बमेटा ने किया।