नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने से कांग्रेसी भड़क उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर डॉक्टरों की शीघ्र तैनाती को मांग की। शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संदीप बावा ने कहा कि अस्पताल में डॉ. जीवांशु धवन, डॉ. रिजवान अहमद और डॉ. अनिमेष शर्मा की तैनाती हुई है। लेकिन इनमें से किसी ने जॉइन नहीं किया है। कहा कि अस्पताल के अधीक्षक ने इससे पहले ही अस्पताल के तीन डॉक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया।
जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि अस्पताल में मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। दवाइयां मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द डॉक्टरों की तैनाती की मांग कर समस्या दूर करने की मांग की। इस मौके पर सैयद वसीम मियां, अखिलेश सिंह, देवेंद्र सिंह, ताहिर मलिक, सचिन गंगवार, सन्नी खान, इश्तियाक अंसारी, तस्लीमा खान, जावेद खान आदि मौजूद रहे।