देहरादून : कृषि बिल पर कांग्रेस अपने जाल में फंसी – बंशीधर भगत

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कृषि बिल पर कांग्रेस व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस जो पहले खुद कृषि बिल के समर्थन में थी अब उसका विरोध कर अपने ही जाल में फंस गई है और जब कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत के पास कहने को कुछ नहीं रहा तो उन्होंने मौन धारण कर लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कृषि बिल ऐतिहासिक हैं और इससे किसानों को बहुत फ़ायदा मिलेगा। इससे उनकी आमदनी व उत्पादन दोनों में वृद्धि होगी। साथ ही वे न्यूनतम समर्थन मूल्य और बिचौलियों के मकड़ जाल से भी मुक्त हो जाएँगे।
उन्होंने कहा कि इसका लाभ उत्तराखंड के किसानों को भी मिलेगा व प्रदेश में कृषि के विकास में भी नई व्यवस्था फ़ायदेमंद होगी। भगत ने कहा कि इन बिलों का विरोध कर कांग्रेस के दोहरे चरित्र व धोखा देने आदत का फिर खुलासा हुआ है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सरकार में आने पर ये बिल लाने का वायदा किया था और इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
लेकिन अब जब सरकार ये बिल लाई है तो कांग्रेस इनका विरोध कर रही है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के खाने के और दिखाने के दांत हमेशा अलग-अलग रहे हैं। कांग्रेस कभी भी जनता से किए वायदे पूरे नहीं करती।
भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के मौन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब बोलने को कुछ नहीं होता तो मौन रहना मजबूरी बन जाती है। रावत ने मौन रह कर बोलने से भी बचने व उसकी खबर भी बन जाने की सोच के साथ मौन का नाटक किया।
देहरादून : 3 अक्टूबर से प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा – भगत
यह बात अलग है कि उनकी पार्टी के कई नेता मौन के समय मोबाईल फ़ोनों पर बात करते हुए कैमरों में क़ैद हो गए। यह भी कांग्रेस का दोहरा चरित्र ही दिखाता है। लेकिन इस सारे घटना क्रम से साफ़ हो गया है कि कांग्रेस दोहरे चरित्र की पार्टी होने के साथ साथ बिचौलियों के साथ है, किसानों के नहीं।
ऋषिकेश : नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का अकस्मिक निधन
किच्छा : दोस्त की गैरमौजूदगी घर में घुसकर महिला से बलात्कार की कोशिश
किच्छा : उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर लोगों की कोरोना जांच शुरू, लिए जा रहे 1050 रुपए