अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल के दामों व उत्पाद शुल्क में वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरा, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस के विरोध का सिलसिला जारी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता को मुसीबत में डालकर…

अल्मोड़ा। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस के विरोध का सिलसिला जारी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता को मुसीबत में डालकर मोदी सरकार मुनाफाखोरी में लगी है और बार-बार पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर छह सालों में 18 लाख करोड़ रूपये जमा किए हैं। इसी संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने सोमवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें पेट्रोल-डीजल के दामों और उत्पाद शुल्क में वृद्धि को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
कांग्रेसजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि जब वर्ष 2014 में भाजपा ने सत्ता संभाली, तब पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल का उत्पाद शुल्क 3.46 रूपये प्रति लीटर था। मगर 6 सालों में यह उत्पाद शुल्क बढा़कर 23.78 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल व 28.37 रूपये डीजल प्रतिलीटर पहुंचा दिया है। पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार ने डीजल पर उत्पाद शुल्क 820 प्रतिशत व पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह भी कहा है कि 24 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय भाव के अनुसार भारत में कच्चे तेल का भाव 20.88 रूपये प्रति लीटर है, लेकिन मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम 80 रूपये प्रति लीटर पहुंचाकर भोली-भाली जनता की जेब में डाका डालने का काम किया है।
ज्ञापन में अवगत कराया है कि जब यूपीए सरकार सत्तारूढ़ थी, तब कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय दाम 108 डालर प्रति बैरल था और अब इसमें करीब 60 फीसदी गिरावट होकर वर्तमान में इसका दाम 43.41 डालर प्रति बैरल है। मगर फिर भी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पहुंचा दिए। ज्ञापन में केंद्र सरकार को निर्देश देकर दामों व उत्पाद शुल्क में बढ़ोत्तरी वापस लेने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पितांबर पांडे, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता तिवारी, कुंदन सिंह भंडारी, दीप सिंह डांगी, जमन सिंह बिष्ट, राजीव कर्नाटक, राबिन मनोज भंडारी, विनोद वैष्णव, राधा बिष्ट, गीता मेहरा आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *