सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
तेल व गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से गुस्साये कांग्रेसजनों ने आज यहां गांधी चैक चैराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केंद्र व भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुशल लगा पाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। पेट्रोल, डीजन, रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस लेकर जायेगी। पुतला दहन करने वालों में जिला अध्यक्ष महेश् आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, बीडीसी प्रतिनिधि चोगाओ चंदन बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान खनिया राजेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला पंचायात् सदस्य प्रलाहद सिंह, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, सरपंच ग्राम फल्डवाडि प्रमोद कुमार, महेश कुमार, दयाल राम, सुनील कुमार, पंकज गुरुरानी, विजय तिवाड़ी, मनोज कुमार, जगदीश कुमार, विनीत चैरसिया आदि मौजूद थे।
Ranikhet News : तेल व गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेसी लाल, फूंका केन्द्र सरकार का पुतला
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेततेल व गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से गुस्साये कांग्रेसजनों ने आज यहां गांधी चैक चैराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन करते…