हल्द्वानी न्यूज : पूरे प्रदेश में लगाओ Lockdown, गरीब—मध्यम परिवारों को दो 6 हजार मासिक मदद, Oxygen की करो Home delivery, सेना के हवाले करो Health system, पढ़िये कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के समक्ष रखी क्या अन्य मांगें…..
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने सीएम को ज्ञापन भेजकर पूरे प्रदेश में तत्काल लॉकडाउन लगाने तथा स्वास्थ्य आपतकाल लगा सेना की मदद लेने की मांग की है।
एसडीएम के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से आम जनता में जहां भय का माहौल है, वहीं कोरोना से पीड़ित मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने पर्वतीय जिलों के सभी अस्पतालों के साथ ही भवाली सेनेटोरियम और गेठिया सेनेटोरियम को कोविड अस्पताल बनाने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना मरीजों को अस्पताल में उपचार नहीं मिल पा रहा है। आक्सीन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने दिन पर दिन विकराल हो रही स्थिति को देखते हुए पूरे प्रदेश में लाॅक्डाउन लगाने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने लाकडाउन की अवधि के दौरान प्रदेश के गरीब और मध्यम परिवारों को 6 हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।
वक्ताओं का कहना था कि सरकार प्रदेश में कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई है, ऐसे में सूबे में स्वास्थ्य आपातकाल लागू कर सेना का सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने निजी अस्प्तालों का अधिग्रहण कर वहां पर गरीब परिवारों का निःशुल्क उपचार करने की भी मांग की।
उन्होने कहा कि अस्पतालों में आक्सीन की भारी कमी देखने को मिल रही है। जिस कारण से मरीजों को समय पर आक्सीजन नहीं मिल पा रही है। अब आक्सीन सिलेण्डरों की होम डिलीवरी होनी चाहिए।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश के हर गांव और कस्बे के एएनएम सेंटर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य कराने के साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लाए। उनका कहना था कि पर्वतीय क्षेत्र के सभी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया जाए ताकि मरीजों को समय रहते उपचार मिल सके।
उन्होंने गेठिया और भवाली सेनेटोरियम को कोविड अस्पताल बनाने की मांग की ताकि एसटीएच में बढ़ रहे दबाव को कम किया जा सके।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमित हृदयेश शामिल रहे।
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम