सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रेदश महामंत्री बालकृष्ण ने टैक्सी चालकों के उत्पीड़न के खिलाफ धरना दिया। पुलिस से अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता बालकृष्ण कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की सुबह टैक्सी स्टेंड में पहुंचे। यहां पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि टैक्सी चालक कोरोना के चलते छह महीने बेरोजगार रहे। अब थोड़ा रोजगार जुटाने में लगे तो पुलिस उनका उत्पीड़न करने लगे हैं। पूरे कागजात दिखाने के बाद भी जबरन चालान किया जा रहा है। इससे चालक परेशान हो गए हैं। अल्मोड़ा में सब इंस्पेक्टर द्वारा मिठाई के नाम पर चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महेश पंत, बहादुर बिष्ट, रमेश भंडारी, गौरव गड़िया तथा नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
एसपी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस की कार्यशैली पर टैक्सी यूनियन ने भी सवाल उठाए हैं। टैक्सी चालक संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में चालक संघ का कहना है कि अल्मोड़ा में एक एसआई द्वारा चालकों को जबर परेशान किया जा रहा है। इस कारण उनमें रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग करने वालों में अध्यक्ष पुष्कर जोशी, प्रकाश उपाध्याय, बिशन सिंह,जगदीश, हरीश आदि शामिल थे।
Bageshwar News: चालकों के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस नेता का धरना, पुलिस पर पूरे कागजात दिखाने के बाद भी चालान करने का आरोप
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रेदश महामंत्री बालकृष्ण ने टैक्सी चालकों…