Bageshwar News: कांग्रेस ने मनाया 137वां स्थापना दिवस, विधानसभा चुनाव फतह का संकल्प

— देश को आजादी के सपूतों को किया यादसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला कांग्रेस इकाई बागेश्वर ने पार्टी का 137वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य…

















— देश को आजादी के सपूतों को किया याद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला कांग्रेस इकाई बागेश्वर ने पार्टी का 137वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया। संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान देश को आजाद कराने वाले सपूतों को याद किया।

पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को पार्टी की स्थापना हुई। पार्टी ने देश को अंग्रेजों के हाथों मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज वीर सपूतों के बलिदान से ही हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव फतह करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर बालकृष्ण, रंजीत दास, सुनीता टम्टा, गोपाल दत्त भट्ट, भैरव नाथ टम्टा, हरीश त्रिकोटी, नंदन प्रसाद, मुन्ना पांडेय, गीतांजलि, बहादुर बिष्ट, लक्ष्मी धर्मशक्तू, युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे। उधर कपकोट में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय भराड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, गोविंद बिष्ट, उमेश जोशी, नीलकमल जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *