Almora News: चरमराती पेयजलापूर्ति से कांग्रेस आक्रोशित, ईई से मिले कांग्रेसी और ज्ञापन सौंप अविलंब व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर की चरमराती पेयजलापूर्ति से कांग्रेस आक्रोशित है। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में जल संस्थान के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर की चरमराती पेयजलापूर्ति से कांग्रेस आक्रोशित है। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के पास पहुंचे और उन्हें पेयजल का दुखड़ा सुनाया। साथ ही ज्ञापन देकर पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठीक करने और शुद्ध पेयजल देने की पुरजोर मांग की।
कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा में लगातार पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। पेयजलापूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं है और पानी दूषित आ रहा है। यह भी कहा है कि कभी लाइन फटने, तो कभी गाद आने की वजह बताकर जल संस्थान के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि जब से कोसी बैराज बना है, तब से बैराज में भरपूर पानी है, लेकिन पिछले साढ़े चार साल से अधिक की सरकार पेयजल के सही वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं कर पाई है और न ही संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो पाई है। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते में पेयजल का समुचित और समयबद्ध वितरण का रोस्टर सार्वजनिक नहीं किया गया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डे, राबिन भण्डारी, गीता मेहरा, संगम पान्डे, राजेश तिवारी सहित दर्जनों कांंग्रेसजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *