कोरोना को भगाना है : संपूर्ण खैरना—गरमपानी बाजार में हुआ सेनेटाइजेशन, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी व व्यापार मंंडल अध्यक्ष भरत जलाल की पहल

— खैरना/गरमपानी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
कोविड—19 के बढ़ते संक्रमण के बीच न केवल प्रशासन स्तर पर, बल्कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भी तमाम जरूरी कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस खैरना गरमपानी बाजार में ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी व व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत जलाल द्वारा व्यापाक स्तर पर सेनेटाइजिंग करवाया गया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करी कि शासन द्वारा जारी दिशा—निर्देर्शों का अवश्य अनुपालन करें। हर नागरिक को चाहिए कि व मास्क पहने तथा अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के प्रति किसी किस्म की लापरवाही न बरते। ज्ञात रहे कि विगत कई दिनों से खैरना व गरमपानी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिनमें कई व्यापारी भी शामिल रहे। जिस कारण व्यापार मंडल ने सुरक्षा के लिहाज से बाजार बंद करने का फैसला भी लिया है। इधर कन्नू गोस्वामी व भरत जलाल ने प्रशासन से भी अपील की है कि वह समय—समय पर सेनेटाइजिंग का काम करवाते रहे, ताकि कोरोना वायरस का खतरा कम हो जाये।