अल्मोड़ा: एक किमी में मात्र दो स्ट्रीट लाइट और एक खराब, पालिका से शिकायत

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने चीनाखान-ढूंगाधारा मार्ग की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था चरमराने पर नाराजगी जताई है और नगरपालिका से शीघ्र इस व्यवस्था…

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने चीनाखान-ढूंगाधारा मार्ग की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था चरमराने पर नाराजगी जताई है और नगरपालिका से शीघ्र इस व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है, ताकि लोगों को रात आने-जाने में सहूलियत हो।
पालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को श्री कर्नाटक ने ज्ञापन भेज अवगत कराया है कि चीनाखान-ढूंगाधारा मार्ग में चीनाखान से शिव मन्दिर तक करीब एक किमी राह में केवल दो स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इनमें से भी एक स्ट्रीट लाईट विगत एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ी है। जिसकी पालिका के सम्बन्धित कर्मचारी को कितनी बार दे दी गयी है, परन्तु अभी तक उक्त खराब स्ट्रीट लाईट सही नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा है कि लगभग एक किमी लम्बे सुनसान मार्ग में मात्र दो स्ट्रीट लाईटें होना दुर्भाग्यपूर्ण है और उससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण एक लाईट एक सप्ताह से अधिक समय से ठीक नहीं हो पाना है, वह भी बार-बार शिकायत करने के बाबजूद। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आजकल गुलदार का आतंक है और यदि ऐसे में नगरपालिका स्ट्रीटलाइट व्यवस्था दुरूस्त नहीं रखी, जनसुविधा में खलल पड़ेगा। उन्होंने पालिका से अनुरोध किया है कि अविलम्ब इस पूरे मार्ग में स्ट्रीट लाईट लगवाई जाए और खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट को तुरन्त सही किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *