सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाई स्कूल भगरतोला में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें 48 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिन्हें विद्यालय के शिक्षकों ने पुरष्कृत किया।
विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओ में दही हांडी, रस्सी कूद, राखी मेकिंग, चार्ट प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इसके बाद जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दही हांडी प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें 18 बच्चे कृष्ण—राधा और गोपियों के रूप में सजे और सभी मन मोहा। इसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा अनुशासन साफ सफाई में भी कुल मिलाकर 48 आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश पन्त, मोहम्मद युसूफ, वंदना पन्त, योगेश गोस्वामी, आनंदी देवी, नीमा देवी आदि उपस्थित रहे।